अंतर महाविद्यालय योग प्रतियोगिता में मुलताई कॉलेज की छात्राओं ने लहराया परचम,संभाग स्तर पर करेगी नेतृत्व
मुलताई। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में शासकीय महाविद्यालय भीमपुर द्वारा जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालय योग महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुलताई की योग महिला टीम ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विजेता का गौरव हासिल किया। जिसमें भारती धोटे,साक्षी सोलंकी, रूपाली पवार, सोनाली डोंगरे, प्रियंका धोटे एवं साक्षी परिहार का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला बैतूल दल में किया गया। ये छात्राएं आगामी समय में जिले का प्रतिनिधित्व करने छिंदवाड़ा महाविद्यालय जाएगी।छात्राओं की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य तारा बारस्कर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी टीम मैनेजर के रूप में क्रीडा अधिकारी डॉ अभिनीत सरसोदे ने बताया कि महाविद्यालय में योग शिविर के माध्यम से इन खिलाड़ियों का चयन किया गया था जिसमें से चयनित होकर यह खिलाड़ी निकलते हैं और अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ते जाते है।