Wed. Feb 5th, 2025

अच्छा कवरेज कैसे पाएं,पत्रकारिता को जानिये क़रीब से भाग 4

आधुनिक युग में मीडिया की विशेष भूमिका है। चाहे वो राजनीतिक क्षेत्रों या व्यावसायिक क्षेत्र हो चाहे वो चिकित्सा क्षेत्र हो या वह शिक्षा का क्षेत्र मीडिया सभी क्षेत्रों को सीधा प्रभावित करता है। इसलिए मीडिया से अच्छे संबंध बनाकर आप अपने क्षेत्र में इसका सकारात्मक लाभ उठा सकते हैं। वहीं मीडिया से अच्छे संबंध नहीं होने पर आपको इसके विपरीत परिणाम भी भोगना पड़ सकता है।

पूरी वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

मीडिया से अच्छे संबंध बनाकर आप अच्छा कवरेज प्राप्त कर सकते हैं अच्छा कवरेज प्राप्त करने के लिए मीडिया की आवश्यकता के अनुरूप कार्य कर भी आप अच्छा कवरेज प्राप्त कर सकते हैं जैसे देश में विभिन्न दिवस मनाए जाते हैं इस दिवस पर मीडिया को उस दिवस से संबंधित समाचारों की आवश्यकता होती है ऐसे परिस्थिति में यदि आप कोई कार्यक्रम करते हैं तो निश्चित रूप से आपको अच्छा कवरेज मिल जाता है जैसे देश में 8 मार्च महिला दिवस मनाया जाता है।

इस दिन यदि आप महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कोई कार्यक्रम करते हैं तो आपको अच्छा कवरेज मिलने की संभावना ज्यादा होगी यही बात अन्य दिवसों पर भी लागू होती है
मीडिया की व्यस्तता को ध्यान में रखकर भी अच्छा कवरेज प्राप्त कर सकते हैं। आप यदि ऐसे समय कार्यक्रम का आयोजन करते हैं यह प्रेस नोट जारी करते हैं जब मीडिया अत्यधिक व्यस्त है तो आपको अच्छा कवरेज
नहीं मिल पाएगा।
जैसे यदि आप कार्यक्रम 14 अगस्त या 25 जनवरी के दिन करते हैं या प्रेस नोट जारी करते हैं तो आपको अच्छा कवरेज
नहीं मिल पाएगा।
क्योंकि 14 अगस्त एवं 25 जनवरी को मीडिया 15 अगस्त एवं 26 जनवरी के राष्ट्रीय कार्यक्रम होने के कारण अत्यधिक व्यस्त होता है जिसके कारण वह आपको आपके कार्यक्रम या प्रेस नोट को अपने प्रेस कवरेज में जगह नहीं दे पाते हैं जबकि यदि आप यही कार्यक्रम उस समय जारी करें जब मीडिया ज्यादा व्यस्त नहीं है तो आपको अच्छा कवरेज मिल सकता है जैसे आप कार्यक्रम या प्रेस नोट 14 अगस्त के स्थान पर 10अगस्त को या 25 जनवरी के स्थान पर 21जनवरी को करते हैं तो आपको अच्छा कवरेज मिलने की संभावना ज्यादा होती है इसी प्रकार शासकीय अवकाश के समय जारी प्रेस नोट एवं कार्यक्रमों को अच्छा कवरेज मिलने की संभावना ज्यादा होती है सामान्यतः रविवार के दिन शासकीय कार्यक्रम नहीं होते हैं और इस दिन जनसंपर्क कार्यालयों के प्रेस नोट जारी नहीं होते हैं।

ऐसी परिस्थिति में मीडिया को समाचारों की आवश्यकता होती है। ऐसी परिस्थिति में इतवार के दिन आयोजित कार्यक्रम एवं प्रेस नोट को मीडिया में अच्छा कवरेज मिलने की संभावना ज्यादा होती है। राष्ट्रीय प्रादेशिक भावना के अनुरूप किए कार्यक्रम को उस समय अच्छा कवरेज मिलता है जैसे कि प्रदेश में राष्ट्रीय प्रादेशिक आंदोलन चल रहा हो तो उसी तारतम्य में उस समय स्थानीय स्तर पर किए कार्यक्रम को अच्छा कवरेज मिलता है। इसी प्रकार स्थानीय समस्याओं को लेकर किए कार्यक्रमों एवं आंदोलनों को मीडिया में अच्छा कवरेज मिलता है।


इसी प्रकार यह देख कर कोई कार्यक्रम या प्रेस नोट जारी करे की उसी दिन उस क्षेत्र में कोई बहुत बड़ा कार्यक्रम तो नहीं है अन्यथा बड़े कार्यक्रम के कारण आपको अपेक्षित कवरेज नहीं मिल पाएगा जैसे आप कोई कार्यक्रम जिस दिन के रहे उसी दिन उसी जगह मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है तो निश्चित रूप से आपको अपेक्षित कवरेज नहीं मिल पाएगा ।
मीडिया में अच्छा कवरेज पाने के लिए इन बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है
मीडिया की आवश्यकता और परेशानी को ध्यान में रख कर किए कार्यक्रमों एवं प्रेस नोट को अच्छा कवरेज मिलता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *