Mon. Oct 14th, 2024

अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग पर पाया काबू

मुलताई । ठंड का मौसम खत्म होने साथ ही आगजनी की घटनाएं भी प्रारंभ हो गई है। इसी तारतम्य में गुरुवार शाम 5.16 के लगभग राजीव गांधी वार्ड में भीमराव पवार के मकान के पीछे बनी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई। वह तो गनीमत रही कि समय रहते सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया गया।प्रत्यक्ष दर्शियो का कहना है कि यदि फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंचती तो झोपड़ी के पीछे खेत में खड़ी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लेती।जिससे बड़ी आगजनी की घटना घट सकती थी। समय रहते आग को काबू में करते हुए गेंहू की फसल को आग लगने से बचा लिया गया। आगजनी की घटना से झोपड़ी में रखा भूसा,कंडे एवम कृषि का सामान आग की चपेट में आ गया। फायर कर्मचारी राहुल चंडालिया,गिरीश पीपले भूपेंद्र राठौड़ ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *