अज्ञात कारणों से लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक
मुलताई।तहसील क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले साईखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम देहगुड़ में एक ग्रामीण के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई।जिससे मकान सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
मिली जानकारी अनुसार ग्राम देहगुड़ में तुलसीराम मालवीय के मकान में आग लगने की जानकारी नगर पालिका में तैनात फायर ब्रिगेड को मिली थी। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड पर तैनात पायलेट सहित फायरकर्मी ग्राम देहगुड़ की और रवाना हुए। जहा पहुंच कर आग बुझाई गई।
आग लगने से घर में रखा पूरा सामान , अनाज, कपड़े ,टीवी फ्रिज, सोने चांदी के जेवर , सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई।मकान मालिक ने बताया कि जिस समय आग लगी उस समय घर में कोई नही था आग किस कारण से लगी उसका कारण नही पता चल पाया। आग बुझाने में फायर कर्मचारी राहुल चंडालिया, गिरीश पीपले,भूपेंद्र राठौड़ ने अहम भूमिका निभाई।