अज्ञात कारणों से लगी आग, घास तथा कृषि उपकरण जलकर हुए खाक
मुलताई। तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दुनावा चौकी के ग्राम हरदोली मे मंगलवार दोपहर 1 बजे लगभग सूर्यकांत डहेरिया के मकान के सामने रखी घास की खरई में अचानक आग लग गई। आग ने पास ही रखे कंडे के ढेर तथा कृषि उपकरण को भी अपनी चपेट में ले लिया।आगजनी की सूचना प्राप्त होने पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके की ओर रवाना हुई ।किसान द्वारा आगजनी से लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है। आग बुझाने में फायर कर्मचारी राकेश बारंगे, गिरीश पिपले ने अहम भूमिका निभाई।