अज्ञात ट्रक ने मोटर साईकिल को मारी कट,युवक गिरकर हुआ घायल
मुलताई। तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गौला निवासी 19 वर्षीय युवक मंगलवार दोपहर मोटर साईकिल से मुलताई आ रहा था। इस दौरान ग्राम बिहारगांव के पास अज्ञात ट्रक ने कट मर दी। जिससे युवक मोटर साईकिल सहित गिरकर जख्मी हो गया। मिली जानकारी अनुसार नीरज पिता शंकर अहाके 19 वर्ष निवासी गौला (पौनी) मोटर साईकिल से मुलताई सामान खरीदने आ रहा था। ग्राम बिहारगांव के आगे अज्ञात ट्रक चालक ने कट मर दी, जिसके कारण मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर गिर गई।जिससे नीरज के सिर में दाहिनी आंख के ऊपर चोट आई। जिसे राहगीरों ने मदद कर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जा उसका प्राथमिक उपचार किया गया।