Wed. Nov 29th, 2023

अज्ञात युवक ने लोअर के नाड़े से फांसी पर लटक कर दी जान

मुलताई। नगर से होकर गुजरने वाले भोपाल नागपुर रेल मार्ग पर परमंडल जौलखेड़ा के बीच किमी पोल क्रमांक 892/10-12 के मध्य रेलवे पटरी किनारे पटरी की नीचे बिछाने वाले स्लीपर के खंभे से अज्ञात युवक ने फासी पर लटककर जन देने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी अनुसार रेल्वे में पॉइंट में के पद पर कार्यरत नान्हूलाल देशमुख ने स्टेशन मास्टर द्वारा लिखित तहरीर पुलिस थाना लाकर दिया। जिसमे उल्लेख किया कि अज्ञात युवक स्लीपर के पोल पर लोअर के नाड़े से गले में फंदा डालकर मृत अवस्था में देखा गया। पुलिस ने मामले में मार्ग कायम कर। शव को पोस्ट मार्टम हेतु सरकारी अस्पताल लाया गया। वही मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *