अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
मुलताई। नगर से होकर गुजरने वाले फोरलेन मार्ग पर मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे के लगभग अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटर साईकिल सवार युवक गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
मामले के संबंध में 108 एंबुलेंस पर तैनात पायलेट जितेंद्र वागदरे ने बताया कि एनएचएआई के पेट्रोलिंग वाहन द्वारा फोरलेन पर वीआईपी स्कूल के पास दुर्घटना में युवक के घायल पड़े होने की सूचना दी थी। सुचना के बाद ईएमटी पिंटू बुआड़े की साथ लेकर घटना स्थल पहुंचे। जहां पीयूष पिता राजू 22 वर्ष निवासी मरकावाड़ा जिला पांढुर्णा गंभीर हालत में पड़ा मिला। जिसे तत्काल एंबुलेंस में लेकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। बताया जा रहा है कि युवक परीक्षा देने मुलताई आ रहा था इस दौरान सड़क हादसे का शीकार हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे गहन उपचार हेतु नागपुर ले गए। युवक को सड़क हादसे में सिर पर गंभीर चोट आई है।