अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर,21 साल के कार पेंटर की मौत, साथी घायल

बैतूल। बैतूल के साईखेड़ा में एक सड़क हादसे में 21 वर्षीय कार पेंटर की मौत हो गई। मृतक की पहचान गौरव के रूप में हुई है। वह फर्नीचर निर्माता बबलू मालवीय का इकलौता बेटा था। घटना रविवार रात की है। गौरव अपने दोस्त सागर के साथ काम से घर लौट रहा था। उम्मन पेठ जोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों युवक सड़क पर घायल पड़े थे। राहगीरों की मदद से एंबुलेंस के जरिए दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
गौरव को सिर में गंभीर चोट लगी थी और अधिक रक्तस्राव हो रहा था। डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद आज तड़के ICU में उसने दम तोड़ दिया। उसके साथी सागर के पैर में फ्रैक्चर है और उसका इलाज जारी है।
अस्पताल चौकी ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। युवक अपने पिता के साथ फर्नीचर बनाने का काम करता था और उसकी एक बहन है। पुलिस ने मर्ग कायम कर डायरी साईंखेड़ा थाने को भेज दी है। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
#RoadAccident #Betul #SaiKheda #TragicIncident #RestInPeace #SadNews #BikeAccident #YoungLifeLost