अज्ञात वाहन ने मोटर साईकिल सवारों को मारी टक्कर, दो की मौत 1 गंभीर
मुलताई। वर्ष के अंतिम महीने में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में मौतों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। दुर्घटनाओं के मामले में छिंदवाड़ा मार्ग पर अधिक हादसे घटित हो रहे है। सड़क हादसे की कड़ी में बुधवार गुरुवार की दरम्यानी रात में भीषण सड़क में मोटर सायकल सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है।
मिली जानकारी अनुसार पांढुर्णा थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन दोस्त बुधवार को मोटर साईकिल से मुलताई मेला घूमने आए थे। जिसमें नितिन पिता राजू 22 वर्ष निवासी मैनिखापा, रंजिश पिता हरिचंद 20 वर्ष निवासी शामिल थे। बताया जा रहा है कि तीनों युवक मेला घूमने के बाद वापस मोटर साईकिल से अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हादसे का शिकार गये। हादसे में देर रात दुनावा के पास शंकर ढाबा से कुछ दूरी पर अचानक उनकी मोटर साईकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों मोटर साईकिल गिर गए। जिससे रंजिश कुमरे तथा अरुण की दुर्घटना में आई चोट के कारण दर्दनाक मौत हो गई।जबकि नितिन गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की जानकारी मिलने पर 108 एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी दीपक पायलट के साथ मौके पर पहुंचे घायल को सरकारी अस्पताल लाया गया। घायल युवक नितिन 22 साल गंभीर होने पर उसका प्राथमिक उपचार कर बैतूल रेफेर कर दिया गया है। जिसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है। मामले में एस आई अमित पवार द्वारा मार्ग कायम कर जांच में लिया है।