Wed. Jan 15th, 2025

अधजला शव मिलने से फैली सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस


मुलताई। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्रभात पट्टन चौकी के ग्राम चिचंडा से कुछ दूरी पर होटलनुमा मकान क्रेजी फूड ढाबा के बाथरूम में गुरुवार को अज्ञात शव अधजली हालत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई । शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू दी है।मौके पर मौजूद एसआई रघु कोकोड़े ने बताया कि गुरुवार को मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम चिचंडा में एक व्यक्ति का शव मिलने की सुचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा तो एक होटलनुमा मकान के बाथरुम में अज्ञात शव अधजली हुई हालत में पड़ा मिला।
पट्टन चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले में ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। यह भी समझ नही आ रहा है की शव पुरुष का है या महिला का।मामले में पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। वही एफएसएल टीम के मौके पर पहुंचने पर जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा।
सूत्र बताते है कि मौके पर हालात देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मामला हत्या कर शव को जलाने का प्रतीत हो रहा है। बहरहाल पुलिस मामले में बारीकी से जांच में जुटी है।