Wed. Nov 29th, 2023

अधिवक्ताओं ने ग्रहण की BJP की सदस्यता

मुलताई। BJP की राष्ट्रवाद की विचारधारा और भाजपा की सरकारो द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं तथा देश में नरेंद्र मोदीऔर प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान  के सुशासन की नीतियों से प्रभावित होकर शुक्रवार को मुलताई न्यायालय के आधा दर्जन से अधिक वकीलों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू ,भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी राघवेंद्र रघुवंशी की उपस्थिति में मुलताई अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष विशाल कोड़ले, वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गादास धोटे, दिलीप पेरे, कैलाश चंद्र पवार, शंकर राव बंजारे, भरत भूषण चौधरी द्वारा सदस्यता ग्रहण की।

 अधिवक्ताओ का मानना है कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी जो संगठन आधारित कार्यकर्ताओ की पार्टी है जहा सभी को राजनीति के क्षेत्र में विकास के अवसर की प्राप्ति होती हैं जबकि अन्य पार्टी में परिवारवाद चलता है जहा पार्टी के कार्यकर्ताओ को अवसर नहीं मिलता केवल परिवार के सदस्यों को ही लाभ मिलता है। मंडल अध्यक्ष गणेश साहू ने बताया कि भाजपा दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के मिशन पर चलती है जिसका उद्देश्य अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को मुख्य धारा में लाकर उनका विकास सुनिश्चित करना है। यही कारण है कि आज भाजपा देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का परिवार बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *