अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, दो घायल

मुलताई। नगर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर बिरूल बाजार रोड के पास स्थित बाबा ढाबे के सामने अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षति ग्रस्त को गई। जिसमे सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों को डायल हैंड्रेड पर तैनात सैनिक नारायण मालवी, पायलेट पंकज डहारे की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। मामले के संबंध में मिली जानकारी अनुसार ओबेदुल्लागंज निवासी विकास पिता रामेश्वर 40 वर्ष, आकाश पिता रामेश्वर 34 वर्ष कार से नागपुर जा रहे थे।इस दौरान सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे के करीब बाबा ढाबा के सामने अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए क्षति ग्रस्त हो गई। जिससे कर में सवार दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो घायलों को डायल 100 से प्राथमिक उपचार हेतु सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार कर रेफर किया गया।