Thu. Sep 19th, 2024

अब नगर पालिका सार्वजनिक स्थानों पर जलाएगी अलाव


मुलताई। नगर में बीते दो दिनों तक लगातार बारिश होने के बाद अचानक ठंड ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया। बीते दो दिनों तक आसमान में जमे बदलो के चलते सूरज के दर्शन नहीं हुए। बोधवर को मौसम खुलने के बाद आसमान से बदल पूरी तरह तो नही हटे किंतु सूरज निकलने से तापमान में वृद्धि होने से कुछ हद तक कड़ाके की ठंड से राहत जरूर मिली। हालाकि नागरिकों को बुधवार भी गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा।
कड़ाके की ठंड व मेला प्रारंभ होने से नगर पालिका द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की तैयारी कर ली। बुधवार को नगर पालिका द्वारा एक ट्रॉली जलाऊ लकड़ी खरीदी कर संग्रहित की गई।जिसके बाद चिन्हित सार्वजनिक स्थानों पर लकड़ी पहुंचा कर अलाव जलाने की तैयारी की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि कार्तिक मेले में बाहर से श्रद्धालु आते है जो बस स्टैंड,रेल्वे स्टेशन सहित rain बसेरों या देव स्थानों के आसपास ठहरते है। कड़ाके की ठंड में बाहर से आने वालों सहित स्थानीय राहगीरों को सार्वजनिक स्थानों पर जलाए जाने वाले अलाव सहारा देते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *