Fri. Jan 24th, 2025

अभिषेक के साथ आठ दिवसीय सालबर्डी मेले की हुई शुरुवात

मुलताई।मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित सालबर्डी गांव शिवधाम के नाम से प्रसिद्ध है। शिवरात्रि पर आठ दिनों तक लगने वाले मेले की शुरुआत बुधवार को भगवान भोलेनाथ के पूजन के साथ की गई। इसके साथ गुफा में स्थित शिवलिंग के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी।जिले की एडिशनल एसपी कमला जोशी, थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने मेले में पहुंचकर निरीक्षण किया और भगवान भोलेनाथ का अभिषेक भी किया हैं। इधर एसडीएम तृप्ति पटेरिया जनपद सीईओ सहित तहसीलदार पट्टन ने बुधवार को अभिषेक कर मेले की शुरुआत की गई। हालाकि मेले इसके पूर्व सेशराधालुओ का आना शुरू हो गया।बताया जाता है की सालबर्डी में लगभग 2 हजार 4 सौ फीट ऊंचाई पर स्थित प्राकृतिक गुफा है। जिसे ‘भुयार’ नाम से जाना जाता है, गुफा में शिवलिंग है। जिस के ऊपर चट्टान से निरंतर पानी की बूंद टपकती है। जिससे शिवलिंग का निरंतर जलाभिषेक होते रहता है। जानकारों का कहना है कि पहाड़ी पर कहीं भी जलस्रोत नहीं है। इसके बाद भी चट्टान से लगातार पानी टपकता है। जो श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *