Thu. Jan 23rd, 2025

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावॉट क्षमता की इकाई नंबर 5 ने किया लगातार 100 दिन से ज्यादा विद्युत उत्पादन

जबलपुर, 9 जनवरी। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत गृहों द्वारा लगातार विद्युत उत्पादन करने की शृंखला में अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावॉट क्षमता की इकाई नंबर 5 ने लगातार 100 दिन से अधिक विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड कायम किया है। उल्लेखनीय है कि अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में 210 मेगावॉट क्षमता की इकाई विद्युत उत्पादन कर रही हैं। रिकार्ड कायम करने वाली यूनिट 1 अक्टूबर 2024 से लगातार विद्युत उत्पादन कर रही है।

यूनिट ने हासिल की उत्पादन की अन्य उपलब्ध‍ियां- अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावॉट क्षमता की इकाई ने विभिन्न मापदंडों में भी उपलब्ध‍ि हासिल की। इस यूनिट ने 99.4 फीसदी प्लांट उपलब्धता फेक्टर (पीएएफ), 97.05 फीसदी प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) व 9.06 प्रतिशत ऑक्जलरी कंजम्पशन (एपीसी) की उपलब्ध‍ि हासिल की। यह यूनिट वर्तमान में भी सतत् विद्युत उत्पादन कर रही है। इसके पहले भी इस इकाई ने दिनांक 27 अगस्त 2023 से 22 जून 2024 तक लगातार 300 दिनों तक विद्युत उत्पादन करने का भी कीर्तिमान स्थापित किया है जो कि इकाई की स्थापना के बाद से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

जनरेटिंग कम्पनी की 10 वीं यूनिट ने हासिल की उपलब्धि- इस वित्तीय वर्ष में मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी की लगातार 100 दिनों से अधिक विद्युत का उत्पादन करने की उपलब्धि हासिल करने वाली यह 10वीं यूनिट है। इस वित्तीय वर्ष में इसके पूर्व 9 इकाईयों ने लगातार 100 दिनों से अधिक विद्युत उत्पादन करने की विशिष्ठ उपलब्धि हासिल की है।

ऊर्जा मंत्री व अपर मुख्य सचिव ऊर्जा ने दी बधाई-मध्‍यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री नीरज मंडलोई व मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के अभियंताओं व कार्मिकों को इस उपलब्ध‍ि पर बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि वे इसी भावना से कार्य करते हुए विद्युत उत्पादन में नए कीर्तिमान रचेंगे। उनकी बेहतर कार्यनिष्पत्त‍ि से प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की विश्वसनीयता बरकरार हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *