Tue. Jan 14th, 2025

अस्पताल में व्यवस्था बनाने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मुलताई। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एन दिनों वायरल के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई है। जिसके चलते ओपीडी में पर्ची काटने के लिए एकल खिड़की होने से लंबी कतार लग रही है। जिससे पर्ची कटाकर उपचार कराने आने वाले ग्रामीणों सहित नगर वासियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। उक्त समस्या से निजात दिलाने को लेकर जेडी पाटिल द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को हल करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि पर्ची काटने के लिए दो कर्मचारी होना चाहिए। ताकी आने वाले ग्रामीणों को शीघ्र उपचार हेतु पर्ची प्राप्त हो सके। वही अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर,स्टाफ नरेश ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों का नाम तथा उनके मोबाईल नंबर की सूची अस्पताल में लगाने की मांग की गई।
सफाई कर्मी से अभद्र व्यवहार व गाली देने के मामले में जांच की मांग
सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि बीएमओ द्वारा सफाई कर्मी को सार्वजनिक स्थान पर खड़े होकर पब्लिक प्लेस में खुलेआम अभद्र गाली दिए जाने के वायरल वीडियो की जांच कर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *