Sat. Apr 26th, 2025

आग लगने से खाक हुए पांच मकान

बैतूल। घोड़ाडोंगरी ब्लाक मुख्यालय से लगभग 3  किलोमीटर दूर ग्राम घुग्गी चोपना में मंगलवार लगभग अपराह्न 4 बजे  प्रताप पिता गुंडा का मकान में अचानक आग लग जाने से मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया तथा आग ने आसपास के मकानों को अपनी चपेट में ले लिया  जिससे पांच मकान भी खाक हो गए। दो मकान आंशिक नष्ट होने की खबर प्राप्त है। पूरी तरह नष्ट हुए मकान में प्रभावितों के नाम पीरतू, प्रताप, प्रेमसिंह, झामसिंग, एवं लक्ष्मण है। आंशिक प्रभावित में शिवकली एवं कैलाश का मकान शामिल है।

 आग इतनी तेज थी कि अंकित केशव साल्वे के खलिहान में रखा गेहूं लगभग चार एकड़ जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही हल्का पटवारी कीर्ति ठाकुर, नायब तहसीलदार पी एस दीवान मौके पर पहुंचे गए थे। मौके पर फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पा लिया गया तब तक देर हो चुकी थी। इस आग से कोई जनहानि एवं पशु हानि नहीं हुई है। वहीं आग लगने का कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *