Thu. Sep 19th, 2024

आठनेर कॉलेज के छात्र छात्राएं पहुंचे धारुल मानी ,छात्रों ने जानी गांव की समस्याएं

(विलास खातरकर )आठनेर : शासकीय महाविद्यालय आठनेर के प्राचार्य डाॅ. डी.एन. खासदेव के निर्देशन में एम.ए. प्रथम सेमेस्टर समाजशास्त्र विभाग के तत्वधान में एम.ए. प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा दिनांक 04/02/2024 को जनजातीय समाज का तुलनात्मक अध्ययन विषयांर्गत ग्राम मानी एवं धारूल में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया गया ग्राम मानी कोरकू जनजातीय बाहुल्य एवं ग्राम धारूल गोंड जनजातीय बाहुल्य हैं। धारूल एवं मानी गांव में छात्र/छात्राओ द्वारा साक्षात्कार अनुसूची के माध्यम से ग्रामवासियों से सामाजिक आर्थिक एवं सांस्कृतिक जानकारी एकत्रित की गई। विद्यार्थियों द्वारा उनके पारंपरिक तौर तरीके व संस्कृति में वर्तमान में आये परिवर्तनों के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही ग्रामवासियों ने वर्तमान में उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया ।

इस शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थी दोनो जनजातीयों के मध्य सांस्कृतिक , आर्थिक, एवं सामाजिक अंतर के बारे में जान पायेंगें। इस शैक्षणिक भ्रमण में महाविद्यालय से समाजषास्त्र विभाग के डाॅ. साधना ठाकुर, श्री प्रमोद गायकवाड़, श्री कृष्णा नरवरे एवं श्री आषिश धोटे, श्री रामसहोदर साकेत, सीमा अड़लक, मिताली बारमासे, अर्चना गणेशे, राजेश ठाकरे एवं समस्त छात्र/छात्रायें उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *