Thu. Sep 19th, 2024

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर डीजे जप्त

मुलताई। वर्तमान समय में लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है। आचार संहिता का उल्लंघन करने तथा यातायात अवरुद्ध होने पर पुलिस ने डीजे जप्त कर डीजे संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की गई।मिली जानकारी अनुसार 11 अप्रैल की रात गांधी चौक पर गांधी वार्ड निवासी अनिल पिता रामप्रसाद ढोलेकर 40 वर्ष द्वारा 407 वाहन में डीजे लगाकर तेज साउंड में बजा रहा था, जो आचार संहिता का उल्लंघन कर यातायात अवरुद्ध करते पाया।जिसके चलते आईपीसी की धारा 188 तथा मध्यप्रदेश कोलाहल अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *