आबकारी विभाग के नाम पर महिलाओं से बदसलूकीमरामझिरी आदिवासी महिलाओं ने एसपी से की शिकायत
बैतूल। मरामझिरी से कोठीबाजार बस स्टैंड जा रही चार महिलाओं के साथ रास्ते में नशे की हालत में कुछ लोगों ने छीना झपटी और छेड़खानी की। आवेदिका गंगा पति इंदौर सिंह धुर्वे, ललिता पति सुक्कन धुर्वे, राम बाई पति सुनील धुर्वे, और रेवली पति अनिल धुर्वे ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है। यह घटना 24 अक्टूबर को दोपहर लगभग 2:30 बजे की है जब वे ऑटो से मरामझिरी से कोठीबाजार बस स्टैंड जा रही थीं।
आवेदिकाओं ने बताया कि जब वे ऑटो से जा रही थीं, तभी पीछे से एक सफेद रंग की बुलेरो कार ने तेज रफ्तार में आकर उनके ऑटो के सामने गाड़ी खड़ी कर दी। कार में बैठे लोगों ने अपने आप को आबकारी विभाग से बताते हुए उनके बैग चेक करने की कोशिश की। जब महिलाओं ने इसका विरोध किया और उनसे पूछा कि वे कौन हैं, तो उन लोगों ने उनके साथ बदसलूकी और छीना झपटी शुरू कर दी। महिलाओं ने बताया कि यह लोग नशे में धुत्त थे और आपस में एक-दूसरे को शिवा और ऋषि तहसीलदार के नाम से बुला रहे थे। उनके साथ चार अन्य लोग भी थे। उन्होंने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया और छेड़खानी करने लगे। महिलाओं ने बताया कि इन लोगों ने खुद को आबकारी विभाग से बताकर उनका सामान चेक करने की कोशिश की, और विरोध करने पर जबरदस्ती की।
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
घटना स्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझाकर वापस ऑटो में भेज दिया और आश्वासन दिया कि वे मामले की जांच करेंगे। महिलाओं ने एसपी से आग्रह किया है कि इन नशे में धुत्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।