आर्थिक अनियमितता की मुख्य आरोपी सांईखेड़ा सरपंच अमरावती से गिरफ्तार

मुलताई। जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सांईखेड़ा सरपंच मंदा वट्टी द्वारा पंचायत की राशि का तत्कालीन सचिव व अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर गोलमाल किया गया था। उक्त मामले में पंचायत समन्वय अधिकारी हरी बिंझाड़े द्वारा 14 अगस्त 2021 को पंचायत कार्यों में विनियमितता पाये जाने पर सांईखेड़ा सरपंच, 5 सचिवो समेत 1 उपयंत्री पर 13,30,0261 रूपए की आर्थिक अनियमितता किये जाने की शिकायत की थी। उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा सांईखेड़ा थाना प्रभारी उपनिरिक्षक राहूल रघुवंशी को अपराध धारा 420, 467, 468, 34 के आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे। जिसके बाद दल का गठन किया था। आरोपियों की तलाश के दौरान ज्ञात हुआ कि मुख्य आरोपी सरपंच श्रीमति मंदा प्रकाश वट्टी अमरावती में अपने दामाद के यहा रहने की जानकारी मिली थी। जिसे योजनाबद्ध तरीके से साईबर सेल की मदद से अमरावती से गिरफ्तार किया गया। जिसे मा. न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तारी की कार्यवाही में उपनिरिक्षक प्रभारी राहूल रघुवंशी, इरफान कुरैशी, एएसआई कफिल शेख, आरक्षक नरेन्द्र, महिला आरक्षक रीना की सराहनीय भूमिका रही।
हर खबर की खबर के लिए जुड़े रहे व्हाट्सएप ग्रुप से –
हर खबर की खबर के लिए जुड़े हरे ताप्ती समन्वय फेसबुक पेज से –
#आर्थिक अनियमितता की मुख्य आरोपी सांईखेड़ा सरपंच अमरावती से गिरफ्तार #multai news #betul news #bhopal news