आर्थिक तंगी से परेशान बस हेल्पर ने खाया जहर,इलाज के दौरान हुई मौत

बैतूल। बैतूल के खेड़ी सांवली गढ़ में एक बस हेल्पर ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राजू शंकर कुंभारे (37) के रूप में हुई है।
राजू खेड़ी बस स्टैंड के पास रहता था और निजी यात्री बस में हेल्पर का काम करता था। मंगलवार को उसने घर में रखा कीटनाशक खा लिया। जब उसे उल्टियां होने लगीं, तो उसने परिजनों को बताया कि उसने चूहे मार दवा खा ली है। परिजन तुरंत उसे जिला अस्पताल ले गए। लेकिन इलाज के दौरान बुधवार रात उसकी मौत हो गई।
पड़ोसियों के अनुसार, राजू शराब का आदी था। उसके माता-पिता अक्सर बीमार रहते थे। गरीबी के कारण वो उनका इलाज नहीं करवा पाता था। यही चिंता उसे लगातार परेशान करती थी। राजू अविवाहित था।