Mon. Oct 14th, 2024

उद्गम स्थल संबंधी जानकारी अनुसार के साईन बोर्ड हाईवे पर लगाने की मांग,सौंपा ज्ञापन

मुलताई।नेशनल हाईवे से गुजरने वाले यात्रियों को मां ताप्ती के उदगम स्थल के संबंध में जानकारी मिले। इसके लिए नागपुर बैतूल नेशनल हाईवे पर नगरीय सीमा से 50 किलोमीटर के दायरे में उदगम स्थल की जानकारी से उल्लेखित साइन बोर्ड लगाने की मांग नगर के युवाओं ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री से की है। गुरुवार को लोकेश यादव , अजेंद्र सिंह परिहार, शुभम पंडाग्रे, संदीप कामडी, शुभम जैन , संतोष राय सहित अन्य युवाओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम तृप्ति पटेरिया को सौंपा।ज्ञापन में बताया पुण्य सलिला मां ताप्ती का उदगम स्थल होने के साथ सिक्ख समाज के आराध्य गुरुनानक देवजी के आगमन होने के चलते शासन ने मुलताई को पवित्र नगरी और सिक्ख आस्था नगरी घोषित किया गया है। इस पौराणिक और धार्मिक महत्व के चलते वर्ष भर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ का मुलताई में आगमन होता है। मुलताई नगर के सीमा क्षेत्र से नेशनल हाईवे गुजरता है । लेकिन नेशनल हाईवे पर मां ताप्ती के उदगम स्थल की जानकारी देने से संबंधित साइन बोर्ड नहीं होने से हाईवे से गुजरने वाले नागरिक ताप्ती उदगम स्थल की जानकारी से अवगत नहीं हो पाते हैं। और हाईवे से सीधे आगे बढ़ जाते है। युवाओं ने ज्ञापन में हाइवे से गुजरने वाले नागरिकों का पवित्र नगरी में आगमन हो इसको दृष्टिगत रखते हुए नागपुर बैतूल हाईवे पर नगरीय सीमा से 50 किलोमीटर के दायरे मे दोनो ओर के साथ छिंदवाड़ा हाइवे पर भी ताप्ती उदगम स्थल की जानकारी देने वाले साइन बोर्ड लगाने की मांग की है। युवाओं ने प्रदेश के पर्यटन मंत्री के साथ नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और कलेक्टर को भी ज्ञापन प्रेषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *