Fri. Oct 4th, 2024

एएसपी कमला जोशी ने एनएसएस की छात्रा अंजली को किया पुरस्कृत

राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में अंजली का हुआ चयन

बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल की एनएसएस इकाई की होनहार छात्रा कु. अंजली नागौर को नारी शक्ति बढ़ावा देने के लिए गणतंत्र दिवस परेड 2024 कर्तव्य पथ पर कदमताल करने के लिए चयनित होने पर एएसपी कमला जोशी ने प्रोत्साहन स्वरूप 1 हजार रुपए की राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया है। अंजली को जिला संगठक डॉ. सुखदेव डोंगरे द्वारा भी 1 हजार रुपए की राशि देकर प्रोत्साहित किया गया है। जिसके लिए एनएसएस परिवार एवं जेएच कॉलेज बैतूल द्वारा जोशी मैडम के प्रति प्राचार्य डॉ. विजेता चौबे, एनएसएस के जिला संगठक डॉ. सुखदेव डोंगरे, कार्यक्रम अधिकारी शीतल खरे, वरिष्ठ स्वयं सेवक प्रवीण परिहार, सुरभि जैन, रिया खातरकर, आंचल महोबे, किरण कोड़ले, दामिनी मानकर, रौनक बारमासे, कोमल देशमुख, दिपाली पांडे, निशु पंवार, प्रभा मसतकर, कुर्णाल केकतपुरे, प्रवीण परिहार, नवीन नागले, देवेश प्रजापति, रिषभ पारिसे, रंजीत कास्दे, अपर्ण पंवार, विशाल अमरुते, आयुष नागौर, कन्हैया अमरूते, अमित मालवीय द्वारा आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *