एक मंदिर व दो मस्जिदों से हटवाए लाउडस्पीकर, खुले में मांस मछली नही बेचने की दी समझाइश
मुलताई। शासन के निर्देशानुसार शहर में स्थित मंदिर मस्जिद एवं गुरुदारा में लगे ध्वनि प्रसारण यंत्र (माइक एवं लाउड स्पीकर) का निरीक्षण तहसीलदार बी.डी. कुमरे, सी.एम.ओ. आर.के. ईवनाती, थाना प्रभारी राजेश सातनकर एवं जी आर. देशमुख की संयुक्त टीम द्वारा किया गया। एसडीएम मुलताई के अधिकृत वाट्स एप में जारी विज्ञप्ति में बताया कि पांच मंदिरो एवं पांच मस्जिदो का निरीक्षण किया गया। मंदिर एवं मस्जिदो में से एक मंदिर एवं दो मस्जिदो में से लाउड स्पीकर हटवाए गये। तत्पश्चात् उक्त टीम द्वारा खुले में विक्रय होने वाले मछली मांस मटन स्थलो का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मांस मटन एवं मछली विक्रेताओ को खुले में नहीं बेचने के लिए समझाइस दी गई, इसके पश्चात् भी यदि कोई मछली मांस मटन विक्रेता खुले में विक्रय करते पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही किए जाने संबंधित हिदायत दी गई। इस अवसर पर नगरपालिका का अमला भी साथ में था।