Thu. Dec 12th, 2024

एक सप्ताह में दूसरी बार रेलवे गेट किया बंद, वाहन चालक हुए परेशान

मुलताई। मेंटनेंस कार्य करने के दौरान रेलवे गेट बंद होने से डायवर्ट मार्ग से निकलने वाले वाहन चालकों को दलदलयुक्त मार्ग से जान जोखिम में डालकर बारिश में दलदल में तब्दील हुए खस्ताहाल मार्ग से आना जाना पड़ा। मुलताई स्टेशन के पास बोरदेही जाने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे गेट को 18 जुलाई गुरुवार सुबह 4 बजे से मेंटनेंस के कार्य के चलते बंद किया गया था। वही एक सप्ताह के भीतर बुधवार 24 जुलाई को दोपहर 3 से रात 10 बजे तक गेट बंद किए जाने की सूचना जारी की गई। जबकि रेलवे गेट दोपहर 4 बजे से बंद किया गया। वही अनाधिकृत रूप से रात 12 बजे तक गेट बंद रहने की चर्चा रेलवे गेट पर सुनी गई। बुधवार दोपहर बाद गेट बंद रहने से बोरदेही मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों, वाहन चालकों को भारी परेशानी उठान पड़ा ।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत कामथ होते हुए चंदोरा मार्ग से आवागमन को डायवर्ट किये जाने की जानकारी रेलवे द्वारा जारी की थी,लेकिन बारिश से यह मार्ग खस्ताहाल हो गया। जिससे आवागमन में भारी समस्या और परेशानी हो रही।
मार्ग पर चलने वाले राहगीरों वाहन चालकों का कहना है कि मेंटनेंस के नाम पर रेलवे गेट बार बार बंद किया जा रहा है।गुरुवार सुबह चार बजे से दोपहर बारह बजे तक गेट बंद रहा। वही एक सप्ताह के भीतर ही बुधवार को दोपहर बाद गेट रात 12 बजे तक बंद होने से मार्ग पर आवागमन करने वालो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *