एक साथ हाईवे पर हुई दो मौतों के बाद जागा प्रशासन, दुर्घटना जोन बन चुके खरसाली क्रासिंग को किया बंद
मुलताई। नगर से होकर गुजरने वाले फोरलेन मार्ग पर दुर्घटना जोन बन चुके खरसाली क्रासिंग रोड को आखिर प्रशासन को बंद करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को उक्त स्थान पर भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत के बाद प्रशासन जागा और खरसाली क्रासिंग मार्ग को लोहे के के एंगल तथा रैलिंग लगाकर बंद करा दिया। उक्त स्थान पर लगातार दुर्घटनाएं घटित होने से असमय ही कई व्यक्ति काल के गाल में समा चुके है,जबकि कई अपंगता का दंश झेलने को मजबूर होकर जीवन व्यतीत करने को मजबूर है। मंगलवार को घटित हुए भीषण हादसे में दो युवकों की जान जाने के बाद थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने एनएचएआई के अधिकारियों से चर्चा कर दुर्घटना का केंद्र बन चुके खरसाली क्रासिंग को बंद किए जाने हेतु चर्चा की थी।जिसके बाद एन एच ए आई द्वारा तत्काल उस स्थान से आवागमन बंद करने हेतु मजबूत रैलिंग लगाकर इसे बंद कर दिया।