एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी और पावर जनरेटिंग कंपनी ने 45 कार्मिकों के चतुर्थ समयमान वेतनमान के आदेश किए जारी
जबलपुर, 30 अक्टूबर। विश्वस्त् , अपुष्ट सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसारएमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी एवं पावर जनेरटिंग कंपनी द्वारा दोनों कंपनियों के 45 कार्मिकों के 35 वर्षीय चतुर्थ विकल्प समयमान वेतनमान लाभ के आदेश जारी किए गए। इनमें दो कार्मिक पावर मैनेजमेंट कंपनी और 42 कार्मिक पावर जनरेटिंग कंपनी के हैं जिनमें 14 सेवानिवृत्त कार्मिक शामिल हैं। पावर जनरेटिंग कंपनी के द्वारा जारी आदेश में लाभान्वित कार्मिक कार्यालय सहायक, सिविल, शीघ्रलेखक व सुरक्षा संवर्ग से संबद्ध हैं। यह कार्मिक मुख्यालय जबलपुर, श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा, संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी, अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई, टोंस जल विद्युत गृह सिरमौर व पेंच जल विद्युत गृह तोतलाडोह में पदस्थ हैं।
पावर मैनेजमेंट कंपनी के जबलपुर मुख्यालय में पदस्थ सहायक अभियंता सिविल सुशील कुमार भंडारी और सेवानिवृत्त सहायक अभियंता सिविल विष्णु प्रसाद साहू को अतिरिक्त मुख्य अभियंता के समकक्ष पद के लिए चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान किया गया है।
पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा जारी चतुर्थ समयमान वेतनमान आदेश में का लाभ प्राप्त करने वालों में जबलपुर के जबलपुर के दौलत राव साहू एवं टेक सिंग कोष्टा, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के प्रयाग राव गावंडे, अजय कुमार वर्मा, शिव कुमार यादव, ओम प्रकाश सरोज, अब्दुल लतीफ़ खान, पुष्पा तलामपुरिया, दशरथ पवार, दीनानाथ यादव, प्रेमलता पॉलराज, साहेबराव देशमुख, एमए कुरैशी, मोहनलाल सोनी, विश्वनाथ ठाकरे, विदनेश कुमार मालवीय, दिनेश कुमार शर्मा संजय गाँधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर के सतीश चन्द्र श्रीवास्तव, अनिल कुमार निगम, विद्यादत्त मिश्रा, रामायण प्रसाद मिश्रा, लक्ष्मी नारायण शर्मा, मोहम्मद अब्दुल खान, जगदीश प्रसाद पठारीया, श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा के पीसीअम्बुलकर, अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के अनंत भूषण खरे, टोंस जल विद्युत गृह सिरमौर के रमेश कुमार शर्मा एवं पेंच जल विद्युत गृह तोतलाडोह के राजेन्द्र सिंह ठाकुर शामिल हैं।