एसएमसी समिति के प्रयासों से उर्दू स्कूल को मिला उर्दू विषय का शिक्षकनागले मैडम को दी बिदाई, फरहत अली मैडम का किया स्वागत
मुलताई। नगर में संचालित जिले का एक मात्र उर्दू हिन्दी स्कूल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा था,जहां विगत लगभग 4 वर्षों से उर्दू विषय का शिक्षक ना होने से बच्चो की पढ़ाई नहीं हो पा रही थी। जिसके चलते स्कूल में दर्ज संख्या भी कम होते जा रही थी।जिसको देखते हुए शाला में गठित एसएमसी समिति द्वारा नगर के मुस्लिम संगठनों तथा अन्य समाज सेवियों के साथ स्कूल में उर्दू विषय के शिक्षक के नियुक्ति की मांग की गई।
इस संबंध में विधायक चंद्रशेखर देशमुख से बात की थी उनके द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जल्दी ही स्कूल में उर्दू विषय के शिक्षक की व्यवस्था करेंगे। एसएमसी समिति तथा अन्य संगठनों के लगातार प्रयास से उर्दू हिन्दी स्कूल में उर्दू विषय के शिक्षक की अटैचमेंट पर नियुक्ति हुई।
उल्लेखनीय है कि विगत सन 2019 से स्कूल में उर्दू विषय का कोई शिक्षक नहीं था, विधायक श्री देशमुख की अनुशंसा पर फरत अली उर्दू विषय की शिक्षिका का प्रभात पट्टन से मुलताई अटैचमेन्ट कराने पर नगर के मुस्लिम समुदाय में हर्ष व्याप्त है। सामाजिक बंधुओं ने स्कूल पहुंचकर नवनियुक्त उर्दू विषय की शिक्षका फरहत अली सहित स्कूल स्टॉप का स्वागत कर बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख वर्षा खेरे,शिक्षक दिनेश नागले सहित पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष अजीजुर रहमान, अलफेज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सैय्यद मकसूद अली,वहीद पठान,आरिफ पेंटर,सैय्यद नजर अली,समाजसेवी मोहम्मद अफसर भाई, मध्यप्रदेश मुस्लिम विकास परिषद के अध्यक्ष अल्ताफ टेलर, जामा मस्जिद मुतवल्ली फारुख मसूद,कब्रिस्तान वर्किंग कमेटी के अध्यक्ष सज्जू मिस्त्री, शाकिर भाई अन्य लोग शामिल थे।