एसडीआरएफ टीम ने ग्रामीणों को आपदा प्रबंधन के सिखाए गुर
मुलताई। तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चिखली कला में मंगलवार को राज्य आपदा प्रबंधन बल एस डी आर एफ टिम के द्वारा ग्राम के युवाओं को ग्रामीणों को आपदा और शीतकालीन समय में होने वाली परिस्थितियों में बचाव के उपाय पर विस्तृत जागरूकता विचार रखे।
जिसमें मुख्य रूप से प्लाटून कमांडर सुनीता पंद्रे मैम ने अपने विचार व्यक्त किए।साथ ही ग्राम के युवा समाजसेवी डॉक्टर कमलेश रघुवंशी द्वारा 1033 रोड एक्सीडेंटल या अन्य प्रकार की होने वाली दुर्घटनाए हेतु सूचना एवं सीपीआर देना और बचाव कार्य पर स्वास्थ्य संबंधी विचारों को व्यक्त किया गया। होमगार्ड जवान राजा रघुवंशी सहित अर्जुन, योगेश एसडीआरएफ टिम ने प्रैक्टिकल करके भी दिखाया। इस कार्यक्रम में ग्राम के जयप्रकाश रघुवंशी, सरपंच सुरेंद्र उईके, दशरथ रघुवंशी, चेतन रघुवंशी सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित हुए।