एसबीआई शाखा नए भवन में होने लगी संचालित
मुलताई। नगर में एसबीआई शाखा नए भवन में संचालित होने लगी है। उल्लेखनीय है किपूर्व में एसबीआई शाखा नागपुर रोड पर संचालित थी। मुक्त मार्ग से एकदम सटा होने से पार्किंग की समस्या से उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ता था। वर्षो से उपभोक्ता यही से लेनदेन किया करते थे। अब एसबीआई शाखा बैतूल रोड पर मुख्य सड़क किनारे गढ़ेकर कंपाउंड के पास नए भवन में संचालित होने लगी है।यह पर पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान होने से उपभोक्ताओं को वाहन खड़ा करने में आने वाली समस्या से नही जूझना पड़ेगा।