ओव्हर ब्रिज की सहमति मिलने पर माना सांसद का आभार सांसद ने ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर अधिकारियों से की चर्चा
बैतूल। केंद्र सरकार के नेतृत्व में सड़कों का जाल गांव-गांव तक बिछाया जा रहा है। बड़े शहरों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए फोरलेन का निर्माण कर यातायात को सुगम बनाया जा रहा है। बैतूल- इंदौर निर्माणाधीन फोरलेन में ग्राम पाटाखेड़ा पर रोड के दोनों ओर आने-जाने की सुविधा ना होने से ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हो गया था। इसी को देखते हुए क्षेत्र के संवेदनशील सांसद दुर्गादास उइके द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया था कि गांव में ही एनएचएआई के अधिकारियों तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर इस विकराल समस्या का हल निकाला जाएगा।
आज सांसद दुर्गादास उइके ने ग्राम पाठाखेड़ा में निर्माणाधीन फोरलेन का अवलोकन किया। इसके पश्चात एनएचएआई के अधिकारियों तथा दिल्ली में सड़क विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर उन्हे ग्रामीणों की समस्याओं के संबंध में अवगत कराया। सांसद श्री उइके के प्रयासों से पाठाखेडा के ग्रामीणों की समस्या के दृष्टिगत ओवरब्रिज की सहमति बनी जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को सुलभता प्राप्त होगी। क्षेत्र की जनता द्वारा समस्या के त्वरित निराकरण हेतु सांसद दुर्गादास उइके का आभार माना गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव, जनपद सदस्य, सरपंच के साथ ही क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।