कड़ाके की ठंड पड़ने से दिन में ही जले अलाव
मुलताई।नगर सहित आंचलिक क्षेत्र में सोमवार दिन भर तथा रात 11 बजे से मंगलवार सुबह 10 बजे तक तेज बारिश से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। तापमान 16 डिग्री न्यूनतम के स्तर पर पहुंच गया। ठंड का प्रकोप अचानक बढ़ने से नगर में दिन में ही अलाव जलाते नागरिकों को देखा गया। वहीं नागरिक दिन भर गर्म कपड़ों का सहारा लेकर ठंड से बचाव करते नजर आए। हालाकि अभी नगर पालिका द्वारा नगर में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू नही की है।