Thu. Jan 23rd, 2025

कड़ाके की ठंड में अलाव जलाकर धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण

मुलताई। मुलताई पिसाटा बिरुल मार्ग, पिसाटा साइखेड़ा मार्ग खस्ताहाल होने के कारण तथा निर्माण में धांधली को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। बुधवार को कड़ाके की ठंड की बावजूद धरना प्रदर्शन स्थल पर अलाव जलाकर ग्रामीण धरने पर डटे है। ग्रामीणों ने बताया कि आवाजाही में वर्षों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते अब ग्रामीणों ने ग्राम सरपंचों तथा पंचों के साथ मिलकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया है। ग्रामीण जेडी पाटिल सहित बिरुल बाजार, पिसाटा, करजगांव, दातोरा तथा मोहरखेड़ा के ग्रामीणों ने उक्त धरना प्रदर्शन में अपना सहयोग दे रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण नियत समय में नहीं किया जा रहा है, जबकि सड़क निर्माण में धांधली की जा रही है। जिसके विरोध स्वरुप ग्रामीण अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कि कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *