कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, जल्द होंगे नए चुनाव
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने नौ वर्षों के शासन के बाद प्रधानमंत्री पद और लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने घोषणा की है कि नए प्रधानमंत्री के चयन तक वे अपने पद पर बने रहेंगे।
ट्रूडो के इस्तीफे के पीछे पार्टी में आंतरिक असंतोष और उनकी घटती लोकप्रियता को प्रमुख कारण माना जा रहा है। उनके इस्तीफे से कनाडा में जल्द ही नए चुनाव होने की संभावना बढ़ गई है।
विशेषज्ञों का मानना है कि भारत के साथ संबंधों में तनाव और घरेलू नीतियों को लेकर उठे विवादों ने ट्रूडो की लोकप्रियता को प्रभावित किया है। उनके इस्तीफे के बाद कनाडा की राजनीति में बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है।
नए प्रधानमंत्री के चयन और आगामी चुनावों को लेकर कनाडा में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। लिबरल पार्टी के भीतर नए नेता की खोज शुरू हो चुकी है, जबकि विपक्षी दल भी चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं।
इस घटनाक्रम से अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें भी कनाडा की राजनीति पर टिक गई हैं, विशेषकर भारत-कनाडा संबंधों के संदर्भ में।
JustinTrudeau #CanadaPolitics #CanadianPM #TrudeauResigns #LiberalParty #CanadaElections #PoliticalChange #GlobalNews #LeadershipTransition #CanadaUpdates