कलेक्टर ने किया सालबर्डी मेला स्थल का निरीक्षण
मुलताई। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम सालबर्ड़ी की ऊंची पहाड़ियों पर शिवजी का धाम एवं गुफा है जिससे शिवरात्रि के पावन पर्व पर विशाल मेले का आयोजन सलबर्डी में किया जाता है
इस वर्ष भी यह मेला 6 मार्च से 13 मार्च तक चलेगा जिसमें मध्य प्रदेश सहित महाराष्ट्र के लाखों श्रद्धालु पूजा करने एवं दर्शन करने के लिए आते हैं। जिसमें महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं संभाली जाती है। वही वस्तु स्थिति एवं मेला स्थल का जायजा लेने के लिए कलेक्टर सहित आला अधिकारी सालबर्ड़ी मेला स्थल पहुंच कर मेला स्थल एवं उची पहाड़ियो एवं श्रद्धालुओं की जानकारी ट्रस्ट से एवं पंचायत सहित आला अधिकारियों से ली गई। जिसमें कलेक्टर द्वारा सक्त निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए उन्हें कोई परेशानी ना हो।
वही मेला स्थल के पास में बड़ी नदी होने के कारण एनडीआरएफ टीम एवं एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो, पहाड़ियों पर चढ़ने वाले श्रद्धालुओं के पेयजल की व्यवस्था, मार्ग में भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए बेरीकिड्स लगे हो, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल रहे। साथ ही शिवरात्रि पर सबसे अधिक श्रद्धालु रहेंगे तो पुख्ता इंतजाम होना चाहिए, बिजली की आपूर्ति पूरे समय रहे।साथ ही कहा कि महाराष्ट्र के अधिकारियों के साथ तालमेल बना रहे एवं वन विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि मेला स्थल सहित जंगल के रास्ते पर वन विभाग के कर्मचारी अलर्ट रहे साथ ही मेला स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के आदेश दिए ।
मेला स्थल पर कलेक्टर एसपी सहित आठनेर, मुलताई एसडीओपी जिला पंचायत सीईओ, जनपद पंचायत सीईओ, एसडीएम, नायब तहसीलदार,मासोद चौकी प्रभारी पटवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।