Sun. Sep 15th, 2024

कार्तिक पूर्णिमा पर 11 हजार दीप प्रज्ज्वलित कर मनाया जायेगा दीपोत्सव बैठक में लिया निर्णय

मुलताई।पुण्यसलिला सूर्यपुत्री मां ताप्ती की उद्गम स्थली पवित्र नगरी में 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मां ताप्ती कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन हो रहा है। सूर्यपुत्री मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास के तत्वाधान में आयोजित एकदिवसीय पूर्णिमा महोत्सव के दौरान पावन ताप्ती सरोवर के तट पर सायंकाल 11 हजार दीप प्रज्जवलित कर दीपोत्सव मनाया जाएगा।

मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास के डॉ राजेंद्र ठाकुर ने बताया की जिसको लेकर बीती रात हिंदू संगठनों ने बैठक का आयोजन कर कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाए जाने पर चर्चा की।

महोत्सव के दौरान 27 नवंबर को सायंकाल 5 बजे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्याधाम से आए अक्षत कलश का पूजन और अक्षत कलश को लेकर ताप्ती सरोवर की परिक्रमा की जायेंगी।

सायंकाल 5:30 बजे दीपोत्सव का आयोजन होगा। उसके उपरांत 6:30 बजे श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाएगा। 7 बजे मां ताप्ती का पूजन और महा आरती संपन्न होंगी। प्रसादी वितरण के साथ महोत्सव का समापन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *