कार्यालय भवन सहित नगर में विभिन्न कार्यों का होगा निर्माणविधायक ने किया भूमि पूजन

मुलताई। नगर पालिका परिषद में नगर के विभिन्न वार्डों में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना योजना के चतुर्थ चरण के तहत निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। 418.97 लाख रुपए से होने वाले कार्योंके भूमिपूजन में विधायक चंद्रशेखर देशमुख,नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर सभापति गण डाक्टर जीए बारस्कर, महेंद्र जैन, पंजाबराव चिकाने, शिल्पा शर्मा, कुसुम मारोती पवार सहित जनप्रतिनिधि भाजपा पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे। उक्त राशि से कार्यालय भवन के साथ वार्डो में सीसी रोड,आर सीसी नाली निर्माण कार्य किए जाएंगे।