Sun. Sep 15th, 2024

कार की टक्कर से मोटर सायकल सवार बुजुर्ग की मौत


मुलताई।नगर से होकर गुजरने वाले फोरलेन मार्ग पर मालेगांव पेट्रोल पंप के सामने शनिवार लगभग साढ़े दस बजे पंप से निकल रही मोटर सायकल को तेज रफ्तार कार ने ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकल पर सवार बुजुर्ग लगभग दस फीट दूर फीका गया।जिससे आई चोटों के कारण बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी अनुसार निंबोटी निवासी जोगीलाल पिता राधेलाल यादव उम्र 60 वर्ष मोटर सायकल से मालेगांव पेट्रोल पंप से निकल रहा था इसी दौरान मुलताई से नागपुर की की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, कार की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर लगते ही मोटर साईकिल समेत बुजुर्ग कार के कांच पर पहुंच गया तथा लगभग दस फुट दूर फीका गया। हादसे की जानकारी मिलते ही एनएचएआई की एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग को सरकारी अस्पताल पहुंचाया।जहा डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ADVERTISMENT


हादसे के बाद घटना स्थल पर कार छोड़ चालक समेत भागे सवार
मालेगांव पेट्रोल पंप के सामने घटित भीषण सड़क हादसे के बाद कर में सवार व्यक्ति सही चालक कार को घटना स्थल पर छोड़ कर भाग निकले। बाद में दुर्घटना ग्रस्त कर को एनएचएआई की क्रेन की मदद से थाना लाकर खड़ा किया। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *