कार को ट्रेलर ने पीछे से मारी टक्टर

मुलताई। नगर से होकर गुजरने वाले फोरलेन मार्ग पर खंबारा टोल के पास 2 बजे के लगभग ट्रेलर वाहन ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कर में सवार एक महिला को चोट आई। कार में सवार गणेश पिता माणिकराव राउत 70 वर्ष निवासी सत्यम काम्प्लेक्स हुड़केश्वर नागपुर ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी मंदा राउत के साथ मंगलवार को कर से जा रहे थे।इस दौरान खंबारा टोल के पास पीछे से ट्रेलर वाहन क्रमांक आरजे,19, जीए 7393 के चालक ने कार को टक्कर मार दी। पुलिस ने सूचना के आधार पर ट्रेलर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को अपनी अभिरक्षा में थाना परिसर में खड़ा कराया है। बताया जा रहा है कि टक्कर लगने से कार में सवार मंदा राउत को चोट आई है।