कार ने मोटर साईकिल सवार को मारी टक्कर
मुलताई। नगर से होकर गुजरने वाले फोरलेन मार्ग पर आए दिनों सड़क हादसे गहरी हो रहे है। इसी कड़ी में गुरुवार शाम 4 बजे के लगभग खरगौन से नागपुर जा रहे मोटर साईकिल सवार को अज्ञात कर सवार ने टक्कर मार कर घाल कर दिया।
घायल मयाराम पिता जाड़ियां 32 वर्ष निवासी खरगौन ने बताया कि वह काटोल के आगे खड़गना में जिनिंग फैक्ट्री में काम करता है। वह गुरुवार को अपाचे मोटर साईकिल से अकेले काटोल जा रहा था।इस दौरान प्रभात पट्टन ओवर ब्रिज हाइवे पर पीछे से आई कार के चालक ने टक्कर मार दी। कर चालक रुका भी और उसने उसे पानी भी दिया, जिसके बाद वह कार लेकर अमरावती बायपास की ओर कार लेकर भाग गया।हादसे में उसका बाया हाथ की गद्दी टूट गई, तथा सीने की पसली में चोट आई। उसे राहगीरों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार कर उसे रेफर किया गया।