कार मोटर साईकिल भिड़ी, एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
मुलताई(रवि पाटिल)। नगर से होकर गुजरने वाले छिंदवाड़ा मार्ग पर ग्राम घाट पिपरिया मैनीखापा के बीच पुलिया पर सोमवार दोपहर 1. 45 बजे विपरीत दिशा से आ रही कार व मोटर साईकिल की जोरदार टक्कर हो गई।जिससे मोटर साईकिल पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि बरुड के पास एकदरा ग्राम निवासी पिलाजी पिता भूरा डांगे 50 वर्ष अपने साथी के साथ मोटर साईकिल से छिंदवाड़ा की ओर जा रहा था इस दौरान छिंदवाड़ा की ओर से आ रही कार से मोटर साईकिल की जोरदार टक्कर हो गई।हादसे में पिलाई को सिर में गंभीर चोट आई।
बताया जा रहा है कि पीलाजी का साथी हादसे के बाद मौके पर घायल को छोड़कर कही चला गया।घायल को चिखली कला टोल पर तैनात एनएचएआई की एंबुलेंस से नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया।