Thu. Jan 23rd, 2025

कालेज चलो अभियान के अंतर्गत प्राध्यापको ने स्कूलों का किया दौरा


मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों ने उच्च शिक्षा विभाग के कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जौलखेड़ा, शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुलताई और कोरोला पब्लिक स्कूल का दौरा किया। इन स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, तथा ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से समझाया। छात्र-छात्राओं को बताया कि मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियां जैसे-गांव की बेटी, मेधावी छात्रवृत्ति, प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति, आवास योजना छात्रवृत्ति, संबल कर्मकार योजना छात्रवृत्तियां कालेज में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा दी जाती है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जौलखेड़ा में छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ नरेंद्र कुमार हनोते, प्रो दिलीप धाकड़ ने छात्रों को बताया कि जैसे ही कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी होता है उच्च शिक्षा विभाग ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया मध्य प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय महाविद्यालय के लिए शुरू कर देता है।छात्र -छात्राएं कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए कियोस्क सेंटर या घर पर एंड्राइड मोबाइल और लैपटॉप से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और यह मध्य प्रदेश के किसी भी शासकीय और अशासकीय महाविद्यालय जैसे – भोपाल, इंदौर, ग्वालियर जबलपुर, बैतूल इत्यादि शहरों में स्थित शासकीय महाविद्यालयों और अशासकीय महाविद्यालय में एडमिशन के लिए छात्र ऑनलाइन घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र -छात्रों के लिए उपलब्ध खेल सुविधाएं और 0विज्ञान विषयों में प्रयोग शाला सुविधाओं की भी विस्तृत जानकारी प्राध्यापकों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और तथा विद्यालय स्टाफ को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *