कासगंज: वर्दी की मर्यादा भूला दरोगा, नशे में अशोभनीय हरकत का वीडियो वायरल, निलंबित

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक दरोगा का शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शराब के नशे में धुत होकर एक महिला के साथ सार्वजनिक स्थान पर अशोभनीय हरकतें करता नजर आ रहा है। यह घटना एसपी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित यात्री टीन शेड के पास की है, जहां दरोगा की टोपी सड़क पर पड़ी हुई देखी गई।
जब वर्दी में शराब पीने और सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने को लेकर दरोगा से सवाल किया गया, तो उसने पहले अपनी पहचान बरेली निवासी राजकुमार के रूप में बताई और यह भी कहा कि वह फर्जी वर्दी पहनकर घूम रहा है। बाद में पुष्टि हुई कि दरोगा का नाम मनोज कुमार है, जो कासगंज पुलिस लाइन में तैनात था, और वीडियो में दिख रही महिला उसकी पत्नी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कासगंज अंकिता शर्मा ने तत्काल प्रभाव से एसआई मनोज कुमार को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
यह घटना पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करती है और अनुशासनहीनता का स्पष्ट उदाहरण है।