किसानों को गेहूं पर मिलेगा 175 रुपए बोनस ,रबी फसलों के लिए समर्थन मूल्य तय

बैतूल। सरकार ने किसानों के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य के अतिरिक्त 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की है। इस तरह किसानों को गेहूं का कुल 2 हजार 600 रुपए प्रति क्विंटल भुगतान किया जाएगा।
रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर दिया गया है। चना का 5 हजार 650 रुपए, मसूर का 6 हजार 700 रुपए, सरसों का 5 हजार 950 रुपए और गेहूं का 2 हजार 425 रुपए प्रति क्विंटल मूल्य निर्धारित किया गया है।
जिले में अब तक कुल 9 हजार 601 किसानों ने पंजीयन कराया है। इनमें गेहूं के 7 हजार 593, चना के 3 हजार 75, मसूर के 189 और सरसों के 2 हजार 733 किसान शामिल हैं। किसानों की सुविधा के लिए सभी तहसीलों में कुल 78 सहकारी समिति पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं। यहां निशुल्क पंजीयन किया जा रहा है।
एमपी ऑनलाइन और कॉमन सर्विस सेंटर के 187 कियोस्क से भी पंजीयन हो रहा है। यहां प्रति किसान अधिकतम 50 रुपए शुल्क लिया जा रहा है। किसान मोबाइल एप से भी पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है।
चना, मसूर और सरसों के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 17 मार्च है। गेहूं के लिए ये 31 मार्च 2025 तक की जा सकेगी। पंजीयन के लिए ई-गिरदावरी की अनिवार्यता नहीं है। पंजीयन के बाद राजस्व विभाग की ई-गिरदावरी से रकबे का स्वतः मिलान और सत्यापन हो जाएगा।