Fri. Oct 4th, 2024

किसानों को नहीं मिल रहा पानी

सिंचाई विभाग ने बदली व्यवस्था, परेशान हो रहे किसान

बैतूल। सोनखेड़ी जलाशय से फसलों की सिंचाई करते रहे किसानों को सिंचाई विभाग द्वारा बदली गई व्यवस्थाओं से परेशान होना पड़ रहा है। हालात यह है की उन्हें रबी सीजन की फसलों के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। किसानों ने आज बैतूल पहुंचकर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।

पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रमोद धोटे के नेतृत्व में बैतूल पहुंचे दर्जनों किसानों ने आज अधिकारियों के सामने अपना दुखड़ा सुनाया। किसानों के मुताबिक सोपाई क्षेत्र के किसानों को अब तक सोनखेड़ी जलाशय से फसलों के लिए पानी मिलता रहा है, लेकिन पारसदोह बनने के बाद सिंचाई विभाग ने व्यवस्था बनाई की अब क्षेत्र के किसानों को पारसडोह की नहर से पानी दिया जाएगा। इस वजह से सोनखेडी से की जा रही जलापूर्ति रोक दी गई है।

अब हालत यह बन गए है की किसानों को न तो सोनखेड़ी से पानी मिल रहा है और न ही पारस डोह से पानी दिया जा रहा है। ऐसे में रबी की फसलों को सिंचाई पर ग्रहण लगा हुआ है। किसानों ने आज कलेक्टर की गैर मौजूदगी में इसे लेकर सीईओ अक्षय जैन से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *