Sun. Sep 15th, 2024

किसान की संदिग्ध हालात में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

मासोद। प्रभात पट्टन विकास खंड क्षेत्र के ग्राम हिवरखेड में 57 वर्षीय कृषक देवराव कुंभारे रात में खाना खाने के बाद सोए जो सुबह उठे ही नही। सुबह पत्नी कान्तू बाई उठाने गई तो उठे ही नहीं। जिसकी जानकारी कांतू बाई ने परिवार को दी परिजनों ने मासोद चौकी प्रभारी को जानकारी दी जीस पर मृतक की पत्नी कांतू बाई ने रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि सोमवार को वहां सुबह 11:00 बजे काम पर चली गई और पति देवराव भी खेत चले गए थे। शाम को घर वापस आए तो पति देवराव ने बताया था कि खेत की मेढ़ को लेकर परिवार के ही चाचा ससुर संतोष कुंभारे एवं उनके पुत्र नामदेव कुंभारे ने पति देवराव के साथ मारपीट की एवं गली गलौज की थी। जिसके बाद रात को खाना खाने के बाद हम सब सो गए । सुबह 8:00 बजे तक पति नहीं उठे तो उन्हें उठाने गई पर वह उठे नही। जिसमें देवराम कुंभारे की पत्नी कांतूबाई की सूचना पर चौकी प्रभारी वसंत आहके ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। चौकी प्रभारी बसंत आहके ने बताया कि मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद में ही कुछ कहा जा सकता है फिलहाल मामला पेचिदा नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *