Thu. Dec 12th, 2024

कुएं में गिरने से युवक की मौत

मुलताई। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्रभातपट्टन ब्लाक के ग्राम मासोद में इंदिरा कॉलोनी में स्थित पंचायती कुएं में पानी निकालने के दौरान संतुलन बिगड़ने से युवक कुएं में गिर गया। कुएं में भरे पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई। मंगलवार सुबह 11:30 बजे के दरमियान गुड्डू पिता विष्णु कावनपुरे 39 साल निवासी ग्राम मासोद इंदिरा कॉलोनी में स्थित पंचायती कुएं पर पानी भरने गया था।
विष्णु कावनपुरे ने बताया पड़ोसी ने सूचना दी कि तुम्हारा लड़का गुड्डू कुएं में गिर गया है। तत्काल मौके पर पहुंचे ,लेकिन गुड्डू नजर नहीं आया
कुआ लगभग 15 हाथ गहरा था और पानी भरा हुआ था। खोजबीन की लेकिन गुड्डू का पता नही चला। घटना की सूचना पर मासोद पुलिस चौकी में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक हुकुमचंद बिल्लोरे पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और गल के माध्यम से गुड्डू की कुएं में भरे पानी में खोजबीन की ।खोजबीन के दौरान गुड्डू का शव गल में अटक गया। पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर मौके पर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंपा है।पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि पानी भरने के दौरान गुड्डू का संतुलन बिगड़ने से वह कुएं में गिर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *