कुएं में गिरी बेटी को बचाने पिता ने लगाई छलांग, मासूम समेत दोनो की गई जान

मुलताई।थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दुनावा चौकी के ग्राम हिवरा में बेटी को किए में गिरता देख पिता ने कुएं में छलांग लगा दी। जिससे पिता पुत्री पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।मामले के संबंध में मिली जानकारी अनुसार रामदास पिता सुक्कू पवार 35 वर्ष निवासी हिवरा अपनी पत्नी तथा साढ़े चार साल की बेटी गुनगुन के साथ गेंहू की फसल काटने खेत गए थे। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर घटना हुई वहा पर स्थित कुआ उपर तक पानी से लबालब भरा होने की बात सामने आ रही है।बताया गया की गुनगुन 12 से एक बजे के दरम्यान किए के पास पहुंच गई इस दौरान अचानक उसका पैर फिसलने से वह कुएं में गिरने लगी।बेटी को कुएं में गिरता देख पिता रामदास ने बेटी की जान बचाने कुएं में छलांग लगा दी। बताया गया की उक्त कुएं मे मिट्टी होने के कारण रामदास मिट्टी में धस गया।पति व बेटी के किए में गिरने की सूचना परिजनों को दी गई।जिसके बाद परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर मौजूद एएसआई आर एस ठाकुर ने बताया की ग्रामीणों की मदद से किए का पानी खाली कराकर शवो को बाहर निकलवाकर पोस्ट मार्टम हेतु मुलताई के जाया गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।